वाशिम

Published: Aug 18, 2019 07:16 PM IST

वाशिमजिला पुलिस दल के 101 कर्मियों ने किया रक्तदान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. स्वंय की जान खतरे मे डालकर अन्यों के संरक्षण करनेवाले पुलिस तो सभी को ज्ञात है़ लेकिन गरीब मरीजों के लिए नि:शुल्क रक्त उपलब्ध होने के लिए भी वाशिम जिला पुलिस दल ने उपक्रम चलाया है़ पुलिस दल ने इस उपक्रम को समाजिक दायित्व मानकर पुलिस अधक्षिक वसंत परदेशी की संकल्पना से स्थानिय पुराने पुलिस मुख्यालय मे सामूहिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर मे 101 पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों ने रक्तदान किया़ संकलित किया गया रक्त जिला सामान्य चिकित्सालय में भेजा गया़ शिविर की शुरुआत पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी के रक्तदान से हुई़

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक विजयकुमार चव्हाण, वाशिम के उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा़ पवन बन्सोड के साथ अन्य ने रक्तदान किया़ शिविर के लिए शहर पुलिस स्टेशन के थानेदार बलीराम गीते तथा अन्य पुलिस अधिकारी, जिला उप शल्य चिकित्सक डा़ अनिल कावरखे उपस्थित थे़ सफलतार्थ पुलिस दल के कर्मचारी ,जिला सामान्य चिकित्सालय के कर्मचारियों ने परिश्रम किए.