वाशिम

Published: Nov 21, 2019 05:57 PM IST

वाशिमजि़ प़ अध्यक्ष पद सर्वसाधारण पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. जिले के 52 जि.प गटों में व 6 पंचायत समिति के 104 गणों के लिए चुनाव घोषित हुआ है़ यहां के जिला परिषद का अध्यक्ष पद सर्वसाधाराण पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहने से व इस जिला परिषद के 14 सर्कल नागरिकों का पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित रहने से इन सर्कल में से ही जि.प.अध्यक्ष का चयन होगा़ इसलिए इन 14 सर्कल में अभी से ही राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है़ विगत कई दिनों से वाशिम जिला परिषद पर प्रशासकीय कब्जा रहने से राजनीतिक लोगों से जिला परिषद कुछ दिनों तक दूर ही रही़

-इच्छुकों में उत्साह
पिछले वर्ष दिसबंर 2018 में पहले के जिला परिषद सदस्यों का व पदाधिकारियों का कार्यकाल समाप्त हुआ़ लेकिन न्यायालयीन आदेश व आरक्षण को लेकर निर्माण हुए कारण से यह चुनाव रुका था़ अभी यहां के जिला परिषद के चुनाव की घोषणा हुई है़ व जिला परिषद के चुनाव में इच्छुक रहने वालों ने बड़ा उत्साहपूर्ण वातावरण निर्माण हो गया है़ विगत अनेक वर्षों से यहां के जि.प. में अधिक से अधिक समय पर अध्यक्ष पद महिला ओं के विविध प्रवर्ग लिए ही आरक्षित रहा है़ लेकिन इस बार यह पद नागरिकों के सर्वसामान्य पिछडे वर्ग के लिए आरक्षित निकलने से व जिले के 52 सर्कल में से 14 सर्कल सर्वसाधारण नागरिकों को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहने से इन 14 सर्कल से ही जि़ प अध्यक्ष बनेगा़ इस लिए इन सर्कल में राजनीतिक नेताओं का ध्यान केंद्रित होकर गतिविधिया तेज हो रही है़

नागरिकों का सर्वसाधारण पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहने वाले में वाशिम तहसील के काटा,पार्डी टकमोर,उकलीपेन, रिसोड तहसील के कवठा, गोभणी,भरजहागींर, मंगरुलपीर तहसील के दाभा, कंजरा, आसेगाव, मानोरा तहसील के कुपटा ,तलब बु़ फुलउमरी, मालेगांव तहसील के पांगरी नवघरे,कारंजा तहसील के भामदेवी आदि सर्कल में विजयी होनेवाले को जिला परिषद का अध्यक्ष होने का अवसर मिलेगा़ जिस से इन 14 सर्कल में चुनाव भी प्रतिष्ठा का रहेगा़