वाशिम

Published: Dec 04, 2019 06:23 PM IST

वाशिमकार में लगी आग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

बोरगांव मंजू. राजमार्ग क्रमांक 6 पर बोरगांव मंजू पुलिस थानांतर्गत वाशिंबा बस स्टैण्ड समीप जा रही कार में अचानक आग लगने से खलबली मच गयी. इस घटना में कार में सवार पांच यात्री बच गये. यह घटना मंगलवार की रात 8.30 बजे घटी. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरावती से अपने रिश्तेदारों के साथ अकोला की ओर कार क्रमांक एमएच – 27 – एसी – 8119 आ रही थी.

वाशिंबा बस स्टैण्ड के समीप कार में अचानक धुआं निकलते देख नितिन लोहकर ने कार रोकी और सभी व्यक्तियों को बाहर निकाला. कार में सवार व्यक्तियों के नाम नितिन लोहकर, स्नेहा लोहकरे, पद्मीनी लोहकरे, विनायक लोहकरे और नलूबाई लोहकरे हैं. कार में आग लग गयी और कार पूरी तरह जलकर खाक हो गयी. सूचना मिलते ही बोरगांव मंजू के थानेदार हरीश गवली स्टॉफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अग्निशमन दल के पथक ने लगी आग बुझाने का प्रयास किया.

इस घटना के कारण राजमार्ग के दोनों ओर का यातायात ठप पड़ गया था. दोनों ओर वाहनों की कतारें दिखाई दी. आग बुझने के बाद कार को रास्ते के किनारे ले जाकर यातायात सुगम किया गया.