वाशिम

Published: Dec 19, 2019 05:45 PM IST

वाशिम4-आधार कार्ड केंद्र बढ़ाने के साथ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वाशिम. प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत वाशिम जिले के कई किसानों के खातों में अभी तक पैसे जमा नहीं हुए है़ पहले ही नैसर्गिक आपदा के कारण किसानों पर अन्याय हुआ है़ उन्हें सरकार की ओर से राहत पंहुचाने की आवश्यकता है़ लेकिन प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के अंतर्गत अनेक त्रृटियां पायी गई है़ इसे दूर कर किसानों को न्याय देने की मांग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से जिलाधिकारी को सौंपे निवदेन में की है़ निवेदन में कहा गया है कि, प्राकृतिक आपदा से किसान पहले ही अड़चन में आ गए है़ किसानों के हाथ में आने वाली फसल हाथ में आते आते रह गयी है. जिस से किसानों की स्थिति खराब हो गई है़ ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में किसानों को काफी कठिनाइयां आ रही है़ जिससे किसान बहुत परेशान हो रहे है़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में रहनेवाली त्रृटियां, समस्या दूर करके किसानों शीघ्र मदद दी जाय. यह मांग राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के पदधिकारियों ने जिलाधिकारी को दिए निवेदन में की है़ जिलाधिकारी कार्यालय में निवेदन देने पंहुचे शिष्टमंडल में जिलाध्यक्ष प्रमोद चौधरी, उपाध्यक्ष स्वप्नील गव्हाले, बालासाहब अंभोरे, नितीन खड़से, वैभव एकाडे, नितीन जोगदंड, शिवाशी महाले, मनोज भोयर, डा.देवानंद गायकवाड, अरविंद गायकवाड, अंकुश सोनुने, गंगावने आदि शामिल थे.