वाशिम

Published: Jan 17, 2020 01:37 PM IST

वाशिमप्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वज की बक्रिी व उपयोग पर सख्त मनाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थी, छोटे बच्चे, व्यक्ति राष्ट्रभक्ति व उत्साह के रूप में छोटे आकार के कागज अथवा प्लास्टिक से बने राष्ट्रध्वज खरीदते है़ं इसके बाद ध्वज इधर उधर डाल दिए जाते है़ं जिससे राष्ट्रध्वज का अपमान होता है़. इसलिए प्लास्टिक से बने छोटे राष्ट्रध्वज की बिक्री व उपयोग न करने का आह्वान जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से किया गया है़ राष्ट्रध्वज का आदर करना प्रत्येक का कर्तव्य है़ राष्ट्रध्वज का अपमान करना यह दंडनीय अपराध है.

उपयोग के लिए उपयुक्त न होनेवाले, फटे व जीर्ण, खराब हो चुके अथवा सड़क, मैदान पर पड़े राष्ट्रध्वज एकत्रित कर उसे तहसील स्तर पर तहसीदार कार्यालय व जिलास्तर पर जिलाधिकारी कार्यालय की ओर सुपुर्द करे. शैक्षिक संस्था, महाविद्यालय, प्रशिक्षण संस्था व सभी यंत्रणा द्वारा यह जानकारी विद्यार्थियों व नागरिकों के ध्यान में लाने के लिए सभी ने सहयोग करने का आह्वान जिला प्रशासन की ओर से किया गया है़

सुबह 9.15 बजे होगा मुख्य सरकारी ध्वजारोहण कार्यक्रम
गणतंत्र दिन निमित्त मुख्य सरकारी ध्वजारोहण कार्यक्रम पुलिस परेड मैदान पर 26 जनवरी को सुबह 9.15 बजे आयोजित है. जिन कार्यालय अथवा संस्था को ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन करना है़ उन्होने सुबह 8.30 बजे के पहले अथवा सुबह 10 बजे के बाद ध्वजारोहण करे़ं सुबह 8.30 बजे से 10 बजे के दौरान किसी भी कार्यालय अथवा संस्था ने ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन नही करने का आह्वान जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा किया गया है़.