वाशिम

Published: Feb 01, 2020 06:08 PM IST

वाशिमकिसी ने सामान्य तो किसी अच्छा बजट बताया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. शनिवार को पेश देश के आम बजट को लेकर शहर के व्यापारी जगत में मिलीजुली प्रतिक्रिया रही. किसी ने सामान्य तो किसी अच्छा बजट बताया.

स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान : डा़ ढोके
स्थानीय डा़ दीपक ढोके ने कहा कि इस बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की वित्तमंत्री सीतारमण ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इस अभियान की ओर विशेष ध्यान देकर जो प्रावधान किया है, यह अभिनंदनीय है़ इस अभियान से रेट में व़ृध्दि होगी़ स्वास्थ्य की ओर विशेष प्रावधान इस बजट में होने से नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर गरीब नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी.

ग्राहकों को मिलेगी राहत : वानखडे
स्थानीय रिपाईं आठवले गुट के जिलाध्यक्ष तजराव वानखडे ने बताया कि यह बजट उद्योग, रोजगार, किसान तथा शिक्षा के स्तर को न्याय देनेवाला बजट है. विशेषकर इस बजट में बैंक डिपाजिट करनेवालों के लिए 1 लाख रुपयों से 5 लाख रुपये तक बीमा सुरक्षा दिए जाने से अब बैंक में फिक्स डिपाजिट करने वाले ग्राहकों के लिए राहत मिली है़ इस कारण से बैंकों के फिक्स डिपाजिट करनेवाले ग्राहकों में वृद्धि होगी

किसानों को मिलेगा लाभ : बज
स्थानीय व्यापारी मंडल के पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र बज ने कहा कि खेती के लिए भरपूर योजनाओं की घोषणा मंत्री ने बजट में की है़ लेकिन इन योजना पर प्रत्यक्ष अमल होने पर ही किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा व उनकी आय में थोडी वृद्धि हो सकेगी़ इस बजट में अधिकतर क्षेत्रों के लिए कुछ न कुछ देने का प्रयास किया गया है़ लेकिन अकोला–इंदोर वाया खंडवा इस रेलवे लाइन विकास के लिए कोई प्रावधान नहीं नजर आ रहा है़ हालांकि यह रेलवे लाइन यात्री व सामग्री यातायात के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है़ इसी प्रकार से नागपुर से मुंबई हाईवे मार्ग को आधिक गतिमान करने का उल्लेख होना चाहिए था़

प्रभावी बजट : प्रा़ जोशी
स्थानीय प्रा़ दिलीप जोशी ने कहा कि बजट से सामान्य लोगों को राहत मिली है़ किसान, खेत मजदूरों को जीने की उम्मीद तथा नोकरदारों को जेब में रुपया बढ़ाने वाला है. इस बजट में लघु उद्योग, दिव्यांगो के लिए भरपूर प्रावधान देकर सांस्क़ृतिक मूल्य जतन करने का प्रयास किया गया है़ इसका अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर भी अच्छा प्रभाव रहेगा़

निराशाजनक बजट : एड. सरनाईक
वाशिम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एड. दिलीपराव सरनाईक ने कहा कि बजट निराशाजनक है़. इसमें इनकम टैक्स को लेकर सामान्य लोगों के लिए तकलीफ ही है. बेरोजगारों के लिए कोई ठोस उपाय योजना इस बजट में नहीं है़ यह बजट मुख्य समस्या से दूर ही रहनेवाला नजर आ रहा है़