वाशिम

Published: Aug 29, 2018 07:37 PM IST

वाशिमआपातकालीन अवधि में कारावास भुगतने वालों को मिलेगा मानधन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

वाशिम(का). 1975 से 1977 के आपातकालीन अवधि में कारावास सहने वाले व्यक्तिओं का गौरव करने का निर्णय शासन ने लिया है़ इसके अनुसार आपातकाल में एक महीने से अधिक कारावास भुगतने वाले व्यक्तियों को मासिक दस हजार रुपये व उनके बाद उनकी पत्नी अथवा पति को पांच हजार रुपयो का मानधन मिलेगा है़ इसी प्रकार से एक महीने से कम कारावास भुगतने वालों को मासिक पांच हजार रुपये व उनके पश्चात उनकी पत्नी अथवा पति को ढाई हजार रुपयों का मानधन मिलेगा़ इसलिए सन 1975 से 1977 के आपातकालीन कालावधि में लोकशाही के लिए संघर्ष करने के लिए कारावास भुगतने वाले वाशिम जिले के लोगों ने अपने आवेदन आवश्यक सबूतों के साथ शपथपत्र के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में गृह विभाग शीघ्रता से प्रस्तुत करने का आह्वान जिलाधिकारी कार्यालय मार्फत किया गया है़ आपातकाल में कारावास भुगतने वालों ने अपने आवेदन के साथ शपथ पत्र जोड़ना आवश्यक है़

आवेदनकर्ता महा. का होना आवश्यक 

शपथ पत्र का नमूना 3 जुलाई के सामान्य प्रशासन विभाग के शासन निर्णय के परिशिष्ट अ में दिया गया है़ इस बाबत अटक हुए व्यक्तियों को मानधन मंजूर करने के अधिकार जिलाधिकारी के रहेंगे़ संबंधित जिलाधिकारी की ओर से मानधन मंजूर होने वाले व्यक्तियों की सूची शासन की ओर प्रस्तुत की जाएगी़ इस सूची के अनुसार संबंधित जिलाधिकारी कार्यालय की ओर शासन निधि उपलब्ध की जाएगी. आवेदन कर्ता महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना आवश्यक है़ जिलाधिकारी कार्यालय की ओर जानकारी देते हुए बताया कि यह नीति 2 जनवरी 2019 से लागू की जाएगी़