वाशिम

Published: Sep 01, 2018 04:19 PM IST

वाशिमउज्वला योजना का लाभ ओबीसी परिवार को दो

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. महिला का सक्षमीकरण व उनके स्वास्थ्य की देखभाल, भोजन बनाते समय लकड़ी का उपयोग करने से होने वाले दुष्परिणाम कम करने, घर में लकड़ी जलतन के कारण छोटे बच्चों को होने वाले श्वसन की शिकायतें दूर करने आदि उद्देश्य से केंद्र सरकार ने देश में सन 2016 को प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना प्रारंभ की.

5 करोड़ महिलाओं को मिले LPG कनेक्शन
इस योजना का लाभ देशभर के लाखों परिवारों को हुआ है़ यह योजना ओबीसी परिवारों के लिए लागू करने की मांग सांसद भावना गवली ने पेट्रोलियम मंत्री से की है़ इस योजना अंर्तगत देश के 5 करोड़ महिलाओं को घरेलु एलपीजी गैस का कनेक्शन दिया गया है़ एससी व एसटी प्रवर्ग के नागरिकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है़ जिससे लाभार्थियों के साथ ओबीसी प्रवर्ग के परिवारों को भी इस योजना का लाभ देने की मांग सांसद भावना गवली ने पेट्रोलियम मंत्री से की है़

2 आधार कार्ड की शर्त को शिथिल करने की मांग
प्रधानमंत्री उज्वला गैस योजना का लाभ प्राप्ति के लिए लाभार्थियों के परिवार के व अन्य एक का आधारकार्ड देना पड़ता है़ लेकिन अनेक विधवा अकेली ही रहने से व उसी प्रकार से अनेक लड़कों ने अपनी मां को अलग छोड़ देने के प्रकार भी सामने आए है़ जिससे दो आधार कार्ड की मांग को शिथिल करने की मांग सांसद भावना गवली ने की है़ यह शर्त शिथिल होने पर ऐसे नागरिकों को भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा़ ऐसा सांसद भावना गवली ने किया .