वाशिम

Published: Jun 17, 2018 06:00 AM IST

वाशिमजिला विधि सेवा प्राधिकरण कार्यालय शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. स्वतंत्र जिला विधि सेवा प्राधिकरण कार्यालय का उद्घाटन प्रमुख जिला न्यायाधीश के.के. गौर के हाथों किया गया़ जिला न्यायालय की दूसरे मंजिल पर क्रमांक 226 में कार्यालय रहेगा.

इस अवसर पर दूसरे जिला व सत्र न्यायाधीश एस.बी.पराते, प्रथम तदर्थ जिला न्यायाधीश जे़ जी़ डोरले, दिवाणी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर आऱ.आर.तेहरा, मुख्य न्याय दंडधिकारी ए़ ए़ खान, वाशिम जिला विधि सेवा प्राधिकरण के सचिव पी़ पी़ देशपांडे, सहदिवाणी न्यायाधीश वरिष्ठ स्तर एस़ पी़ शिंदे समेत जिला न्यायालय के प्रबंधक संजय ठाकुर, अधीक्षक मधुकर वावगे आदि उपस्थित थे.

नागरिको को जिला सेवा प्राधिकरण अंतर्गत उपलब्ध कराई जाने वाली विविध योजनाओं का लाभ इसके पूर्व अकोला जिला विधि सेवा प्राधिकरण के तहत उपलब्ध कराया जाता था़ लेकिन अब वाशिम जिले के लिए स्वतंत्र जिला विधि सेवा प्राधिकरण कार्यरत हुआ है़ इस अवसर पर प्रमुख जिला न्यायाधीश के़ के़ गौर ने बताया कि स्वतंत्र जिला विधि सेवा प्राधिकरण कार्यरत होने से नागरिकों को लाभ होगा.