वाशिम

Published: Sep 24, 2019 08:33 PM IST

वाशिमवाशिम रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वाशिम. वाशिम रेलवे स्टेशन का नामकरण ,आदिवासी क्रांतिवीर सोमा डोमा आंध , करने की मांग रेलवे प्रशासन की ओर आदिवासी अस्मिता संगठना परभणी की ओर से की गई है़ इसके लिए वाशिम रेलवे समिति व व्यापारी संगठना ने विरोध करके , वाशिम रेलवे स्टेशन का नया नामकरण नही करने बाबत रेलवे प्रशासन को एक पत्र देकर विरोध दर्शाया है़ जिला रेलवे विकास समिति के सदस्य तथा व्यापारी संगठना के अध्यक्ष जुगलकिशोर कोठारी इन्होने इस बाबत आदिवासी संगठना के जिलाअध्यक्ष इनको एक लिखित पत्र देकर वाशिम रेलवे स्टेशन का नाम बदलने लिए हमारा विरोध होने का बताकर कहा कि, क्रांतिवीर सोमा डोमा आंध इनका नाम परभणी रेलवे स्टेशन अथवा अन्य रेलवे स्टेशन को दे सकते है़ ऐसा पत्र मे जुगलकिशोर कोठारी बताया है़.

इस पत्र की प्रति नांदेड डिवीजन ,साऊथ रेलवे अधिकारीयों को भेजी है़ आदिवासी अस्मिता संगठना ने वाशिम रेलवे स्टेशन को सोमा डोमा आंध इस महान क्रांतिवीर का नाम देने बाबत रेलवे विभाग से पत्रव्यवहार किया है़ मुंबई रेलवे विभाग से प्राप्त इस बाबत के पत्र को लेकर मुख्यकार्यकारी अधिकारी सिंकदराबाद इन्होने डिसीएम रेलवे विभाग नांदेड इनको इस संदर्भ मे योग्य प्रक्रीया करने बाबत सुचित किया है़.

यह पत्र व्हाटस एप पर व्हायरल होने से वाशिम रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाएगा क्या, इसे लेकर शहर मे चर्चा जोर पकड रही है़ वास्तविकता मे वाशिमवासीयो की इस प्रकार से नाम बदलने की कोई मांग नही है़ लेकीन जिलेबाहर के एखादे संगठना ने वाशिम रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए रेलवे विभाग की ओर मांग करना यह उनकी दृष्टीसे भले ही योग्य होगा परंतु वाशिम रेलवे स्टेशन का नाम नही बदले ऐसा जनमत सामने आ रहा है़ 

वाशिम रेलवे स्टेशन का नाम निझाम के कार्यकाल मे ,बासम ,था़ लेकीन निझाम जाने के बाद इस नाम को विरोध किया गया था़ व बाद मे वाशिम रेलवे स्टेश्न करके नाम रेलवे प्रशासन ने दिया था़ वाशिम यह शहर वत्सगुल्म वाकाटक राजा की पुरानी राजधानी थी़ इसलिए वाशिम को ,वत्सगुल्म , वाशिम इस प्रकार से दुहेरी नाम का उपयोग करने बताया जा रहा था़ जिस से वाशिम ही नाम प्रचलीत हुवा़ जिस से   वाशिम रेलवे स्टेशन नाम वाशिम रेलवे स्टेशन ही रहना चाहिए , ऐसा मत वाशिम मे सामने आ रहा है़ दरम्यान वाशिम को ,सोमा डोमा आंध, देने का आग्रह संगठना ने नही करे अन्यथा हमे वैधानिकरुप से आंदोलनात्मक कदम उठाकर विरोध दर्शाना पडेगा़  ऐसी संकेत भी संगठना को भेजे पत्र मे नांदेड डिवीजन साउथ सेंट्रल रेलवे के डी आर यु सी सी सदस्य जुगलकिशोर कोठारी इन्होने दी  है़