वाशिम

Published: Jun 23, 2022 11:29 PM IST

PHC आसेगांव पीएचसी अंतर्गत 21 गांव में तीन वर्षों में 1,672 माताओं को मिला प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का लाभ

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतिकारात्मक तस्वीर

आसेगांव. प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत गत तीन वर्षों में आसेगांव पीएचसी अंतर्गत आने वाले कुल 21 गांव की माताओं को मातृवंदना योजना के तहत लाभ मिलने की जानकारी सामने आई है. जितनी भी महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ मिला है उक्त सभी महिलाएं सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना से बेहद खुश रहने की जानकारी सामने आई है. 

केंद्र सरकार के माध्यम से चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना के तहत प्रथम प्रसूति वाली गर्भवती महिला की प्रेगनेंसी दर्ज होते ही प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का लाभ सरकार के माध्यम से महिला को मिले इस के लिए आंगनवाड़ी से लेकर सरकारी अस्पतालों द्वारा दस्तावेजी प्रक्रियाओं पूरा करने का कार्य किए जाने की पहल की जाती है.

गर्भवती महिला की प्रसूति होने के कुछ माह के बाद से ही तीन चरण के तहत मातृवंदना योजना की महिला लाभार्थी के बैंक एकाउंट में राशि जमा कराए जाने का सिस्टम उच्चस्तरीय पध्दति से शुरू होता है. आसेगांव पीएचसी के अंतर्गत आने वाले कुल 21 गांव की  1,672 माताओं को मातृवंदना योजना के तहत बीते तीन वर्षों में लाभ मिले जाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त हुई है. 

इस योजना के तहत वर्ष 2018 मार्च 2019 तक 518 व वर्ष 2019 से मार्च 2020 तक 321 तो वहीं वर्ष 2020 से मार्च 2021 तक 291 तो वर्ष 2021 से मार्च 2022 तक 542 प्रथम प्रसूतिवाली महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला है. वर्ष 2019 से लेकर मार्च 2022 तक कुल 1,672 महिलाओं को प्रधानंमत्री मातृवंदना योजना के लाभ से खुशिया प्राप्त हुई है. महिलाओं को इस योजना का लाभ मिले इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की आशा कर्मचारियों समेत आंगनवाड़ी सेविका व स्वास्थ्य विभाग पथक की भी अहम भूमिका रही है.