महाराष्ट्र

Published: May 04, 2022 06:53 PM IST

Hanuman Chalisa controversyआज नहीं होगी रिहाई, बेल आर्डर नहीं पहुंचा जेल; हवालात में ही रात गुजरेंगे राणा दंपत्ति

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
FIle Pic (ANI)

मुंबई: मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करें को लेकर 11 दिन से जेल काट रहे राणा दंपत्ति को अदालत ने जमानत दे दी है। हालांकि, उनकी रिहाई आज नहीं हो पाएगी। अभी तक जेल में दोनों नेताओं की रिहाई ऑर्डर नहीं पहुंचा पाया है। जिसके कारण उनका बाहर निकलना आज मुश्किल है।

ज्ञात ही कि, बुधवार को मुंबई की सेशन कोर्ट ने अमरावती से निर्दलीय सांसद और उनके पति और बडनेरा विधायक रवि राणा को 50 हजार मुन्चालके पर जमानत दे दी है। हालांकि, इसके लिए कई शर्त भी लगाई है, जिसका उल्लंघन करने पर उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह होगी शर्त: 

पता हो कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के बांद्रा स्थित निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने की सार्वजनिक घोषणा के बाद खड़े हुए विवाद में निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को 23 अप्रैल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।