यवतमाल

Published: Jul 25, 2020 11:03 PM IST

अपराध 'उस' दोहरे हत्याकांड मामले में 1 कब्जे में

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतिकारात्मक तस्वीर

यवतमाल. उधार पैसों को लेकर दो युवकों में हुए विवाद में एक-दूसरे से प्रहार कर एक-दूसरे जानलेवा हमले में दोनों की मौत हो गई थी. मृतकों में विश्वजित प्रकाश बुरबुरे (30) निवासी तिरझडा व वैभव उर्फ डोमा लक्ष्मण राऊत (27) निवासी बाभूलगाव हालांकि फिलहाल कलंब में रहता था. यह घटना कलंब शहर के माथा परिसर में बुधवार को 22 जुलाई के तडके हुई थी. इस मामले में पुलिस ने विवेक गायकवाड को कब्जे में लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हमले में विश्वजीत बुरबुरे बुरी तरह घायल होकर नीचे गिर पडा था, इस समय विवेक गायकवाड, आशीष गायकवाड घटनास्थल आए थे.

दौरान इसकी जानकारी कलंब पुलिस को देकर डोमा उर्फ वैभव राऊत को यवतमाल के जिला अस्पताल में लाया गया. इस समय विश्वजीत बुरबुरे लहूलूहान अवस्था में घटनास्थल पर पडा हुआ था. जिसमें उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई. तो जिला अस्पताल में उपचार के दौरान डोमा उर्फ वैभव राऊत की मौत हो गई. इस मामले में कलंब पुलिस थाने में विविध धाराओं में मामले दर्ज किए गए थे. पुलिस की जांचपडताल में विवेक गायकवाड इसमें शामिल होने की बात सामने आयी. जिससे कलंब पुलिस ने विवेक गायकवाड को कब्जे लिया. शुक्रवार को गायकवाड की पुलिस कस्टडी खत्म होने के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे कारोगृह में भेजा गया. इस मामले में अधिक जांच थानेदार विजय राठोड के मार्गदर्शन में कलंब पुलिस कर रहें है.