यवतमाल

Published: Mar 24, 2021 02:33 AM IST

Yavatmal Corona Updateयवतमाल जिले में कोरोना से 10 की मौत, 556 नये पाजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 10 कोरोनाबाधित की मौत समेत 556 नये से पाजिटिव मरीज मिले हैं. मंगलवार वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वॉर्ड, विविध कोविड केअर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 286 ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में यवतमाल के 75, 78, 62, 71 वर्षीय पुरुष एवं 60, 65 वर्षीय महिला, बाभुलगांव तहसील की 50 वर्षीय महिला, दिग्रस के 52 वर्षीय पुरुष, पांढरकवडा के 62 वर्षीय पुरुष और मानोरा (जि. वाशिम) के 65 वर्षीय पुरुष का समावेश है.

नए से पाजिटिव 556 मामलों में 393 पुरुष और 163 महिला है. यवतमाल के 234, रालेगाव 59, दारव्हा 53, उमरखेड 40, दिग्रस 39, पांढरकवडा 39, पुसद 29, कलंब 23, नेर 13, वणी 6, बाभुलगाव 6, घाटंजी 5, आर्णी 3, मारेगाव 2, झरीजामणी 2 एवं 3 अन्य शहर का मरीज शामिल है. मंगलवार को कुल 5404 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 556 लोग नये पाजिटिव तो 4848 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में वर्तमान में 2225 एक्टिव पाजिटिव मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 25396 हो गई. 24 घंटे में 286 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 22588 हो गई.

जिले में कुल 583 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. शुरुआत से लेकर अबतक 23,9703 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से 22,8470 प्राप्त और 11,233 अप्राप्त है. 20,3074 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी जि. प. स्वास्थ्य विभाग ने दी है.