यवतमाल

Published: Nov 05, 2021 11:50 PM IST

Cropकिसानों के खाते में 133 करोड़ अतिवृष्टि अनुदान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

यवतमाल. जिले में अगस्त से सितंबर तक भारी बारिश हुई. भारी बारिश से दो लाख हेक्टेयर से अधिक फसल को नुकसान पहुंचा है. प्रभावित किसानों के लिए 133 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. बैंकों को निर्देश दिया गया है कि शनिवार तक सभी किसानों के खातों में राशि ट्रांसफर करने के लिए छुट्टियों में भी काम करें.

कपास, सोयाबीन, मूग और उड़द के उत्पादकों को नुकसान हुआ. जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देश दिया कि दीवाली से पहले किसानों के खातों में राशि जमा करें. बैंकों ने शनिवार और रविवार को पैसा बनाने का काम किया. नतीजा यह रहा कि बुधवार तक 80 फीसदी राशि किसानों के खाते में चली गई.

बैंको में भीड़ सहायता की राशि खाते में जमा हुई है या नहीं, यह जानने के लिए किसानों ने बैंकों के पास एक ही दौड़ लगाई थी. दरअसल, कुछ किसानों के खातों में राशि भेजी गई, जबकि कई के खातों में राशि भेजी जानी बाकी थी. हालांकि अगले दो दिनों में पैसा सबके खाते में आ जाएगा.