यवतमाल

Published: Dec 20, 2020 03:11 AM IST

यवतमाल150 लीटर सड़वा किया नष्ट, गांवरानी हाथभट्टी पर मारा छापा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

आर्णी. वर्तमान में 77 में से 66 ग्रामपंचायत चुनाव तहसील में होने जा रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर थानेदार पीताम्बर जाधव ने अवैध भट्टियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी हैं. इसके तहत 18 दिसंबर को तहसील के नाईकनगर हेटी में एक अवैध हाथभट्टी शराब अड्डे पर छापा मारा गया और 150 लीटर सड़वा नष्ट कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार आर्णी पुलिस ने चुनाव के दौरान गांवों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध भट्टियों पर कार्रवाई शुरू की है और अब तक कईयों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस बीच थाने से 12 किमी दूर नाईकनगर हेटी में, पुलिस को उपनगरों में गोपनीय सूचना मिली. हेटी के नाईकनगर निवासी उदयभान सूर्यभान राठौड़ यह खुलेआम शराब की भट्टी चला रहा था.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर गांवरानी हाथभट्टी पर कार्रवाई की और आरोपी सूर्यभान राठौड़ को कब्जे में लेकर दो प्लास्टिक की टंकी में 150 लीटर कच्ची शराब मूल्य 9 हजार नष्ट किया गया. यह कार्रवाई थानेदार जाधव के मार्गदर्शन में एनपीसी मनोज चव्हाण, अक्षय ठाकरे ने की.