यवतमाल

Published: Oct 15, 2023 11:56 PM IST

Dengue Terrorयवतमाल जिले में डेंगू की दहशत, 18 साल के युवक की हुई मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

पुसद. नगर परिषद के क्षेत्र में शिवाजी वार्ड में निवास करनेवाले 18 वर्षिय युवक की डेंगू बिमारी में जान ली है. इस वजह से परिसर में हडकंप मचा हैं. उपाचार के दौरान रविवार 15 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे के दौरान उसकी मौत हुई. परिसर के नाले सफाई व गंदा पाणी के व्यवस्थापन को नागरिकों ने नप पर रोष व्यक्त किया. गणेश डोंडीया(18) ऐसा मृतक का नाम हैं.

मृतक गणेश डोंडिया को कुछ दिन पहले सर्दी, खासी, बुखार ने जखड लिया था. जिसके चलते उसपर नीजी अस्पताल में उपचार शुरू किये थे. उपचार के दौरान उसकी जांच की तब डेंगू का संक्रमण होने की बात सामने आयी. ऐसे में 15 अक्टूबर को की दोपहर उपचार के दौरान उसकी मौत हुई. नगर पालिका के क्षेत्रवाले प्रभागों में फोबीं मशीन चलाने की मांग नागरिकों की ओर से की जा रही है, उसके बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई नियोजन नही किया जा रहा है जिसके चलते नागरिकों में प्रशासन के खिलाफ रोष निर्माण हुआ हैं.