यवतमाल

Published: Aug 09, 2020 01:16 AM IST

यवतमाल कोरोना महागाव शहर में 2 पाजिटिव, यवतमाल कारागृह अधीक्षक की रिपोर्ट निगेटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

महागाव. तहसील कार्यालय में शुरू रॅपिड एंटीजन किट  द्वारा जाच मुहिम में एक रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. महागाव शहर के पाजिटिव मरिजों की संख्या में 2 मरिजों की वृध्दी हुई जिससे पाजिटिव  संख्या 22 पर पहुची. यह कोरोना बाधित मरिज  प्रभाग क्रमांक 9 के  निवासी होकर एकही परिवार है. महागाव की निवासी  यवतमाल कारागृह अधीक्षक कीर्ती राजेश चिंतामणी महागाव में छुट्टी पर आयी. तब उन्होने अपनी कोरोना जांच करवाई. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. साथही महागाव  के सभी डाक्टर और दुकानदार, व्यापारी,अधिकारीयों ने भी कोरोना जांच करने का आह्वान तहसिल एवं स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा किया गया है.

तहसील कार्यालय में तहसीलदार निलेश मडके, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डा.जब्बार पठाण के मार्गदर्शन में कोरोना जाच मुहिम शुरू है. इसे नागरिकों ने प्रतिसाद देकर स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर 3 बजे तक 402 नागरिकों की जांच की. जिसमें 2 की रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. इसमें एक महिला और एक पुरुष का समावेश है. इन मरिजों के संपर्क में आए लोगों की जांच शुरू होने की जानकारी  तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डा.जब्बार पठाण ने दी है. आज  महागाव तहसील में कोरोनाबाधितों का  आकडा 22 हुई. इसमें एक की मौत, 15 कोरोना मुक्त तो 6 एक्टीव  पाजिटिव होने की जानकारी महागाव तालुका स्वास्थ्य अधिकारी  डा. जब्बार पठाण ने दी है.