यवतमाल

Published: Feb 06, 2022 11:26 PM IST

Yavatmal Corona Updateबीते 24 घंटे में 217 पाजिटिव, दो की मौत; 245 कोरोनामुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

यवतमाल. बीते 24 घंटे में जिले में 217 नये से कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है. वहीं 245 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके है. तो दो कोरोनाबाधितों की मौत हुई है. वर्तमान में एक्टीव पाजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 1394 व बाहरी जिले में 39  कुल 1433 है. इनमें से 43 मरीज अस्पताल और 1390 होमआयसोलेट है. 

जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 1208 की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिनमें से 217 की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने से शेष 991 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है.  जिले में अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 78546 है. वहीं ठीक होनेवाले मरीजों की कुल संख्या 75316 है. जिले में कोरोना से मरनेवाले मरीजों की संख्या 1797 हो चुकी है. मृतकों में कलंब तहसील के नांझा निवासी 65 वर्षिय पुरुष व नांदेड जिले की 45 वर्षिय महिला का समावेश है. 

आज मिले पाजिटिव 217 मरीजों में 91 महिला व 126 पुरूष है. आर्णी तहसील के 45, बाभुलगाव 16, दारव्हा 6, दिग्रस दो, घाटंजी 11, कलंब दो, महागाव एक, मारेगाव एक, नेर 13, पांढरकवडा 21, पुसद 14, रालेगाव 7, उमरखेड एक, वणी 16, यवतमाल 51, झरी जामणी चार व अन्य जिले के 6 मरीजों का समावेश है. 

जिले में अबतक 8 लाख 25 हजार 291 परीक्षण हुए होकर उनमें से 7 लाख 46 हजार 649 निगेटिव निकले है. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटि रेट 9.52 होकर दैनिक पाजिटिविटि रेट 17.96 है तो मृत्युदर 2.29 है.

जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 1725 बेड उपलब्ध  

जिले में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 7 निजी कोविड अस्पताल में कुल बेड की संख्या 1766 है. इनमें से 41 बेड मरीजों के उपयोग में है. वहीं 1725 बेड उपलब्ध है. इनमें सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में कुल 787 बेड में से 41 बेड मरीजों के उपयोग में है. 746 बेड शेष, 11 डीसीएचसी में कुल 857 बेड में से 857 बेड शेष है.

और 7 निजी कोविड अस्पताल में कुल 122 बेड में से पूरे 122 बेड शेष बचे हुए है. कोरोना मरीजों की बढती संख्या को देखते हुए जिलाधिकारी अमोल येडगे ने नागरिकों से मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंस रखने और बार बार हाथों की स्वच्छता करने का आवाह‍्न किया है.