यवतमाल

Published: Mar 14, 2021 12:46 AM IST

Yavatmal Corona Updateजिले में 3 की मौत, 346 नये पाजिटिव, 224 हुए कोरोना मुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में तीन कोरोना बाधितों की मौत समेत 346 नये से पाजिटिव मरीज मिले हैं. आज वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड, विविध कोविड केयर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 224 ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में यवतमाल के 80 वर्षीय पुरुष एवं 72 वर्षीय महिला तथा दिग्रस के 70 वर्षीय पुरुष का समावेश है. नये पाजिटिव के 346 मामलों में 198 पुरुष एवं 148 महिलाएं है. इनमें यवतमाल के 90, पुसद 70, महागाव 64, उमरखेड 37, दिग्रस 22, पांढरकवडा 17, दारव्हा 14, बाभुलगाव 5, घाटंजी 6, मारेगाव 3, नेर 4, रालेगाव 8, वणी 5 एवं झरीजामणी के 1 मरीज शामिल हैं.

शनिवार को कुल 2668 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 346 लोग नये पाजिटिव तो 2322 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में वर्तमान में 2477 एक्टिव पाजिटिव मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 21265 हो गई. 24 घंटे में 224 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 18287 हो गई. तो जिले में कुल  501 कोरोना बाधितों की मौत की संख्या दर्ज है.

नियमों का पालन करें : जिलाधिकारी

शुरुआत से लेकर अब तक 182435 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से 181248 प्राप्त तो 1187 अप्राप्त हैं.  1,59,983 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी जि. प. स्वास्थ्य विभाग ने दी है. कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए, नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए, ऐसा आवाह‍्न जिलाधिकारी ने किया है.