यवतमाल

Published: Apr 13, 2021 01:21 AM IST

वैक्सीन2 दिनों के इंतजार के बाद मिले 320 टीके

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

पुसद. उपजिला अस्पताल में वैक्सीन खत्म होने की वजह से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया रोक दी गई थी. जिसके बाद 2 दिनों तक वैक्सीन का इंताजर किया. तब कही जाकर 320 वैक्सीन भेजी गई और फिर टीकाकरण शुरू किया गया. इतनी कम वैक्सीन मिलने से स्वास्थ्य प्रशासन में चिंता है. पुसद उप-जिला अस्पताल में टीकाकरण रोक दिया गया था. सरकारी और निजी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड 19 वैक्सीन का स्टॉक 8 अप्रैल को खत्म हो गया था.

जिला प्रशासनिक अस्पताल से प्राप्त 7,180 टीकों का स्टॉक तहसील के ग्रामीण इलाकों में जाम बाजार केंद्र में 550, बेलोरा के केंद्र में 250, गोल केंद्र में 650 और शेंबालपिंपरी में 900 था. यह कुल मिला कर 10 हजार 780 टीको का स्टॉक खत्म हो गया. नतीजतन 5 निजी केंद्रों में से, भांगड़े अस्पताल ने 1500, मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल 900, चव्हाण मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल 80 और 60 लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल का टीके का स्टॉक खत्म होन से उप जिला रुग्णालय के अधीक्षक डा. हरीभाऊ फुपाटे ने 10,000 टीके की मांग की. किंतु 11 अप्रैल को टीकाकरण की शुरुआत कराने 320 टीके भेजे थे. उसमें से 140 ग्रामीण भाग के केंद्र पर 30 शहरी क्षेत्रों में और उर्वरक टीके उपजिला अस्पताल में भेजे गए.