यवतमाल

Published: Jun 09, 2021 12:59 AM IST

Yavatmal Corona Updateजिले में मिले 33 नए पाजिटिव, 68 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौटे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

यवतमाल. जिले में कोरोनाबाधित मरीजों से अधिक स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या दुगनी है. जिले में गत 24 घंटों में 68 नए पाजिटिव और 33 कोरोनामुक्त हुए. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को किसी भी बाधित की मौत नहीं हुई. जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की और से मिली रिपोर्ट के अनुसार कुल 2918 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 33 लोग नए से पाजिटिव निकले और 2,885 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

वर्तमान में जिले में 728 एक्टिव पाजिटिव है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 286 और होम क्वारंटाइन 442 मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 72,452 हो गई है. 24 घंटे में 68 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 69,945 है. जिले में अब तक कुल 1779 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. जिले में अब तक 6 लाख 53 हजार 892 टेस्ट हुई है. इनमें से 5 लाख 80 हजार 410 निगेटिव की संख्या है.

जिले का पाजिटीविटी रेट 11.08 प्रश

वर्तमान में जिले का पाजिटीविटी रेट 11.08 होकर दैनिक पाजिटीविटी 1.13 है और मृत्युदर 2.46 है. पाजिटिव निकले 33 बाधितों 21 पुरुष व 12 महिला हैं. इनमें आर्णी तहसील के 1, बाभुलगांव के 3, दिग्रस 2, महागाव के 4, मारेगांव 3, पांढरकवडा 2, पुसद के 6, उमरखेड 3, वणी के 1, यवतमाल 6 तो झरीजामणी के 2 मरीज है.  

अस्पतालों में 2,070 बेड खाली

जिले के गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज, 11 डेडिकेटेड कोविड स्वास्थ्य केंद्रों और 34 निजी कोविड अस्पतालों में बेडों की कुल संख्या 2,279 है. इनमें से 209 बेड मरीजों के उपयोग में हैं. 2070 बेड उपलब्ध हैं. गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेजों में कुल 577 बेड में से 80 बेड मरीजों के लिए उपयोग में होकर 497 बेड शेष है. 11 डीसीएचसी में कुल 526 बेड में से 75 मरीजों के उपयोग लिए और 451 बेड शेष है. 34 निजी कोविड अस्पताल कुल 1176 बेडों में से 54 बेड उपयोग में और 1122 बेड शेष हैं.