यवतमाल

Published: Apr 20, 2021 01:38 AM IST

Yavatmal Corona Updateकोरोना से 37 की मौत, 810 नए पाजिटिव, 892 कोरोना मुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file

यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 37 कोरोनाबाधित की मौत समेत 810 नए से पाजिटिव मरीज मिले हैं. सोमवार वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वॉर्ड, विविध कोविड केअर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 892 ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवारी कुल 4,619 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 810 लोग नये से पाजिटिव निकले तो 3,809 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. वर्तमान में जिले में 5720 एक्टिव पाजिटिव होकर इनमें से अस्पताल में भर्ती 2770 तो होम क्वारंटाइन 2950 मरीज है. तथा अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 41,457 हो गई है. 24 घंटे में 892 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 34,814 है. जिले में कुल 923 मौत दर्ज है. 

पाजिटिविटी रेट 11.87 और मृत्युदर 2.23 प्रश है

वर्तमान में जिले का पाजिटिविटि रेट 11.87 होकर मृत्यु दर 2.23 है. गत 24 घंटों में जिले में कुल 37 कोरोनाबाधितों की मौत हुई है. इनमें से 35 सरकारी वैद्यकीय महाविद्यालय में तो 2 की मौत निजी अस्पताल में हुई है. सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय में मौत होनेवालों में यवतमाल शहर के 75, 80, 65, 60, 57, 55, 45, 45, 65, 97, 60 वर्षीय पुरुष व 65, 48, 73, 65, 36, 65, 73, 47 वर्षीय महिला, यवतमाल तहसील के 58, 55 वर्षीय पुरुष व 55 वर्षीय महिला, पुसद के 55 वर्षीय महिला, पुसद तहसील के 36 वर्षीय पुरुष व 55 वर्षीय महिला, वणी तहसील के 57 वर्षीय पुरुष, पांढरकवडा स्थित 40 वर्षीय पुरुष व 42, 59 वर्षीय महिला, पांढरकवड़ा तहसील के 65 वर्षीय पुरुष, उमरखेड तहसील के 50 वर्षीय महिला, आर्णी तहसील के 57 वर्षीय महिला, केलापुर के 65 वर्षीय पुरुष, कलंब के 49 वर्षीय महिला व घाटंजी तहसील के 75 वर्षीय महिला है.  निजी अस्पताल में मृतकों में यवतमाल के 51 वर्षीय महिला, उमरखेड की 60 वर्षीय महिले का समावेश है.

सोमवार को पाजिटिव निकले 810 मरीजों 475 पुरुष एवं 335 महिला है. इनमें यवतमाल के 300 पाजिटिव मरीज, पांढरकवड़ा 152, उमरखेड 75, दिग्रस 69, पुसद 33, वणी 31, कलंब 29, नेर 28, बाभुलगाव 21, घाटंजी 12, मारेगांव 11, रालेगाव 11, महागाव 10, दारव्हा 10, आर्णी 9, झरीजामणी 1 एवं अन्य शहर के  8 मरीज शामिल है. इनमें से 34,6294 प्राप्त तो 3095 अप्राप्त है. 30,4837 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी जिप स्वास्थ्य विभाग ने दी है.

आक्सीजन की कमी

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में कुल 577 बेड में से 577 बेड मरीजों के लिए उपयोग में हैं. मेडिकल कालेज में 410 आक्सीजन बेड में से 387 को आक्सीजन की जरूरत है. रिपोर्ट में कहा गया है कि शेष 23 रोगियों को आक्सीजन बिस्तर में भर्ती कराया गया था, किंतु उन्हें आक्सीजन की आवश्यकता नहीं थी. ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है.  दारव्हा, पुसद और पांढरकवडा इन तीन डेडिकेटेड कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में कुल 180 बेड में से 73 बेड हैं. 107 बेड शेष हैं. जिले के 28 कोविड केअर सेंटर में 2278 बेडों में से 1570 उपयोग में तो 708 शेष एवं 20 निजी कोविड अस्पताल में कुल 729 बेड में से 540 उपयोग में तो 189 बेड बाकी है.