यवतमाल

Published: Jul 22, 2023 12:12 AM IST

Crop Loan3756 किसानों के फसल कर्ज के लिए बैंक का घेराव, शिवसेना UBT पार्टी का आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. यवतमाल जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की ओर जिले के 3756 किसानों को फसल कर्ज का भुगतान नहीं किया गया. जिसके चलते किसानों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. शुक्रवार को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की ओर से किसानों को फसल कर्ज उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बैंक में जिला बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को घेरकर घेराव आंदोलन किया गया. इस समय किसानों को 28 जुलाई तक फसल कर्ज का भुगतान करने का आश्वासन बैंक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने लिखित स्वरूप में दिया.

बता दें कि जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के 89 हजार 977 किसान सभासद है. इनमें से 3756 सभासद किसानों को फसल कर्ज का भुगतान नहीं किया गया है. जबकि फसल कर्ज पाने के लिए संबंधित किसानों ने रुपयों का भुगतान भी किया है. बावजूद इसके किसानों को फसल कर्ज का भुगतान नहीं किया गया है. सभासद किसानों को फसल कर्ज का वितरण 28 जुलाई तक करने की मांग को लेकर शिवसेना उबाठा की ओर से आंदोलन किया गया. बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने 28 जुलाई तक फसल कर्ज वितरण करने के बारे में लिखित आश्वासन दिया.

इस समय यवतमाल जिला संपर्कप्रमुख राजेंद्र गायकवाड, पूर्व मंत्री संजयभाऊ देशमुख, शिवसेना जिलाप्रमुख प्रवीण शिंदे, संतोष ढवले, युवा सेना जिला प्रमुख संकेत ठाकरे, महिला आघाडी जिला प्रमुख कल्पना दरवई, किशोर इंगले, बैंक संचालक स्नेहल भाकरे, संजय निखाडे, रवी राठोड, जीवन मोरे, मनोज अडगले, राहुल देशपांडे, पंकज शिवरामवर, केतन रत्नपारखी, सुधीर थेरे, प्रशांत मस्के, तुषार देशमुख, रविकिरण राठोड, राजेंद्र धोटे, गजानन पाटिल, अकरम शेख, चंद्रकांत उडाखे, राहुल धुलधुले के अलावा किसान और शिवसैनिक मौजूद थे.