यवतमाल

Published: Jan 09, 2022 11:07 PM IST

Yavatmal Corona Updateजिले में 24 घंटे में 42 कोरोना पॉजिटिव, 5 कोरोनामुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. विगत 24 घंटों में जिले में 42 नये से कोरोना पाजिटिव मरीज मिले तो 5 मरीज कोरोनामुक्त नहीं हुआ है. वर्तमान में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या जिले में 168 व बाहर जिले में 15 ऐसे कुल 183 हो गई हैं.

जि.प. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज कुल 1104 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 42 की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने से शेष 1062 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जिले में अबतक कुल पाजिटिव मरीजों संख्या 73175 हो गई है तो स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 71204 हो गई है. जिले में कोरोना से अबतक कुल 1788 बाधितों की मौत हो गई है.

पाजिटिव मिले 42 मरीजों में 10 महिला और 32 पुरुष है. जिसमें आर्णी तहसील के दो, दिग्रस के दो, घाटंजी के तीन, नेर के पांच, पांढरकवडा के एक, पुसद के 12, रालेगांव के तीन, उमरखेड एक, यवतमाल के 10 व अन्य जिले के तीन मरीजों का समावेश है.

जिले में अबतक 7 लाख 93 हजार 958 परीक्षण हुए होकर इनमें से 7 लाख 20 हजार 724 परीक्षण निगेटिव निकले है. वर्तमान में पाजिविटि रेट 9.22 होकर दैनिक पाजिटिविटि रेट 3.80 है तो मृत्यु दर 2.44 है.

जीएमसी, डीसीएचसी व निजी अस्पताल में 1742 बेड उपलब्ध

जिले के गर्वनमेंट मेडिकल कालेज, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 7 निजी कोविड अस्पतालों में बेडों की कुल संख्या 1769 है. इनमें से 27 बेड मरीजों के उपयोग में हैं और 1742 बेड उपलब्ध हैं. इनमें गर्वनमेंट मेडिकल कालेज में कुल 787 बेड में से  27 बेड मरीजों के उपयोग में है और 760 बेड शेष है, 11 डीसीएचसी में कुल 755 बेड में से सभी 755 बेड शेष है एवं 7 निजी कोविड अस्पताल में कुल 227 बेड में से 227 बेड शेष है.