यवतमाल

Published: May 27, 2020 12:07 AM IST

यवतमाल27 बसों से 542 मजदूर रवाना

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पांढरकवडा. परप्रांतीय मजदूरों को नायब तहसीलदार राजू मोट्टेमवार ने तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय मडावी ने स्वास्थ्य केंद्र में इन मजदूरों की जांच कर उन्हें 11 मई से लेकर अब तक 27 बसों द्वारा छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश व गड़चिरोली क्षेत्र में कुल 542 मजदूरों को भेजा हैं. छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश के मजदूर कामकाज करने के लिए आंधप्रदेश गए हुए थे. हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में लॉकडाउन जारी रहने से सभी रोजगार ठप पड़ जाने से अब यह मजदूर अपने गांव लौटने के लिए साधन उपलब्ध न होने से वे तेलंगाना से छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश की ओर पैदल जाने के लिए निकले थे.

इनमें महाराष्ट्र के गड़चिरोली क्षेत्र व अन्य राज्य के मजदूर तेलंगना से जाते समय उनके भोजन की व्यवस्था खेतान फाउंडेशन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विविध सामाजिक संगठना की ओर से पांढरकवड़ा में की गई थी. इस समय राज्य परिवहन महामंडल के अधिकारी, पुलिस कर्मचारी व स्वास्थ्य कर्मचारियों ने सहयोग किया.