यवतमाल

Published: Oct 18, 2020 10:11 PM IST

यवतमालजिले में 6 कोरोनाबाधितों की मौत, मिले 90 नये पाजिटिव, 61 कोरोनामुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में 6 कोरोनाबाधितों की मौत हो गई तो 90 नये पाजिटिव मरीज मिले है तथा वसंतराव नाईक सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड तथा विविध कोविड केअर सेंटर, कोविड हेल्थ सेंट में भर्ती 61 कोरोनामुक्त होने से उन्हें अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है.

मृतकों में यवतमाल शहर के 68, 85 और 89 वर्षीय पुरुष, दिग्रस के 50 वर्षीय तो पुसद के 90 वर्षीय पुरुष और नांदेड जिले के  65 वर्षीय पुरुष का समावेश है. जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 24 घंटों में कुल 619 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 90 नये एक्टिव पाजिटिव तो 529 की रिपोर्ट निगेटिव मिले है.

जिले में वर्तमान में  502 एक्टिव पाजिटिव होकर अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 9464 हो चुकी है. रविवार को 61 कोरोनामुक्त होने से शुरूवात से लेकर अबतक स्वस्थ होनेवालों की संख्या 8505 है. जिले में अबतक कुल 303 कोरोनाबाधितों की मौत हुई है. जिले में शुरूवात से लेकर अबतक 85164 सैंपल भेजे होकर इनमें से 84474 प्राप्त तो 690 अप्राप्त है. तथा 75010 नागरिकों ने सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने दी है.