यवतमाल

Published: Mar 17, 2021 02:00 AM IST

Yavatmal Corona Updateजिले में फिर 8 की मौत, मिले 352 नए पाजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

यवतमाल. जिले में गत 24 घंटों में जिले में 8 कोरोनाबाधित की मौत समेत 352 नए से पाजिटिव मरीज मिले हैं. मंगलवार को वसंतराव नाईक शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आइसोलेशन वॉर्ड, विविध कोविड केअर सेंटर एवं कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 204 ने कोरोना पर मात करने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया.

जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार मृतकों में यवतमाल के 50 वर्षीय पुरुष, बाभुलगांव के 70 वर्षीय पुरुष, पुसद के 65 वर्षीय पुरुष एवं 80 वर्षीय महिला, रालेगांव की 86 वर्षीय महिला, माहूर जिला नांदेड की 55 व 65 वर्षीय महिला एवं मानोरा जिला वाशिम की 63 वर्षीय  महिला समावेश है. 

मंगलवार को नए से पाजिटिव 352 मामलों में 239 पुरुष व 113 महिला है. 

इस तरह है तहसीलवार आंकड़े

इनमें यवतमाल के 131, पुसद 74, महागाव 43, दिग्रस 37, दारव्हा 14, उमरखेड 13, वणी 12, नेर 10, पांढरकवडा 7, झरीजामणी 6, घाटंजी 2, रालेगाव 2 एवं अन्य स्थान के 1 मरीज का समावेश है. कुल 5027 रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें 352 लोग नए पाजिटिव तो 4,675 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. जिले में वर्तमान में 2994 एक्टिव पाजिटिव मरीज है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 22,454 हो गई. 

520 कोरोना मरीजों की मौत

24 घंटे में 204 लोग कोरोनामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 18940 हो गई. जिले में कुल 520 कोरोनाबाधितों की मौत की संख्या दर्ज है. शुरुआत से लेकर अबतक 20,0165 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए. इनमें से 19,4705 प्राप्त तो 5460 अप्राप्त है. तथा 17,2251 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी जि. प. स्वास्थ्य विभाग ने दी है. कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए, नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती से लागू करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.