यवतमाल

Published: Jun 30, 2021 08:18 PM IST

Corona Update24 घंटों में में मिले 9 पाजिटिव, 4 ठीक होकर घर लौटे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

यवतमाल.  गत 24 घंटों में जिले में 9 नए मरीज पाजिटिव मिले हैं और 4 लोग कोरोनामुक्त होने से उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया. जिप स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली रिपोर्ट के अनुसार कुल 768 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई. इनमें से 9 मरीज नए से पाजिटिव मिले है. 759 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है.

वर्तमान में जिले में 48 मरीज एक्टिव पाजिटिव है. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 72727 और स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 70893 हो गई है. जिले में कोरोना से अब तक कुल 1786 बाधितों की मौत हो गई है.

पाजिटिव निकलनेवालों में महागांव के 2, नेर 1, पांढरकवड़ा 1, पुसद 3, उमरखेड 1 और यवतमाल के 1 मरीज शामिल है.जिले में अब तक  6 लाख 80 हजार 444 परीक्षण हुए है. इनमें से 6 लाख 07 हजार 697 निगेटिव निकले हैं. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटी रेट 10.69 है. दैनिक पाजिटिविटी रेट 1.17 है तो मृत्युदर 2.46 है.        

निजी अस्पतालों में 1,869 बेड उपलब्ध

जिले के मेडिकल कालेज, 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर व 16 निजी कोविड अस्पतालों में बेडों की कुल संख्या 1905 है. इनमें से 36 बेड मरीजों के उपयोग में हैं. 1869 बेड उपलब्ध हैं. इनमें मेडिकल कालेज में कुल 637 बेड में से 23 बेड मरीजों के उपयोग में है. 614 बेड शेष है, 11 डीसीएचसी में कुल 636 बेड में से 12 मरीजों के उपयोग में तो 624 बेड शेष व 16 निजी कोविड अस्पताल में कुल 632 बेड में से एक उपयोग में तो 631 बेड शेष है. 

कोरोनावायरस रोगियों की दिन-प्रतिदिन बढ़ती संख्या को देखते हुए नागरिकों को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए. साथ ही नागरिकों ने अपनी प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के लिए टीकाकरण करने के साथ-साथ नियमित रूप से मास्क, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, भीड़ से बचना आदि को सख्ती का पालन करने का आह्वान जिलाधिकारी ने किया है.