यवतमाल

Published: Aug 07, 2022 11:27 PM IST

Cyber Fraudऑनलाइन तरीके से उड़ाए 94 हजार रुपए

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

यवतमाल. जिले के घाटंजी पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले पालतेवार ले आउट निवासी उत्तम मसराम के बैंक खाते से अज्ञात ठगबाज ने ऑनलाईन तरीके से 94 हजार 377 रुपयों की रकम उडा ली.

मिली जानकारी के अनुसार पालतेवार ले आउट में रहनेवाले उत्तम मसराम के मोबाइल पर अज्ञात ठगबाज ने वॉटसएप मैसेज भेजकर बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन कट करने की जानकारी दी. इसके बाद अज्ञात मोबाइल नंबर पर कॉल कर बिल कितना भरना है, इस बारे में पूछा तो रिचेकिंग के लिए 10 हजार रुपए, प्रोसेसिंग शुल्क भरने के लिए TEAM VIWER QUICK SUPPORT नाम से एप डाउनलोड करने की जानकारी दी.

उत्तम मसराम ने अज्ञात द्वारा बतायी गयी सूचना के अनुसार प्रोसेस की. तभी अचानक शिकायतकर्ता के खाते से 94 हजार 377 रुपए ऑनलाइन उडा लिए गए. घाटंजी पुलिस ने उत्तम मसराम की शिकायत पर धारा 420, उपधारा 43 अ, 66 सी, 72 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.