यवतमाल

Published: Mar 24, 2021 02:25 AM IST

छापानकली शराब के अड्डे पर छापा, 14 लाख 25 हजार 610 रुपये की सामग्री जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुसद. शहर पुलिस थाने को गुप्त जानकारी के आधार पर नकली शराब बनानेवाले अड्डे पर छापामार कार्रवाई कर 14 लाख 25 हजार 610 रुपये की सामग्री जब्त की गई.

शहर पुलिस थाने के उपनिरीक्षक सतीश बेले व पुलिस अमलदार दीपक ताठे को गोपनीय सूचना मिली.जिसके तहत पुलिस निरीक्षक पांडुरंग फाडे के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी  कर्मचारियों ने माहूर फाटे पर छापामार कार्रवाई की. इस कार्रवाई में आरोपी शुभम मनोज जयस्वाल से विविध कंपनियों की शराब पाई गई. जिसके पश्चात आरोपी को विश्वास में लेकर पूछताछ करने पर उसने अपने चचेरे भाई अमोल दीपक जयस्वाल दोनों वसंतनगर दोनों ग्राम शिरपुर में नकली शराब बनाकर यवतमाल जिले में बेच रहे थे.

आरोपी के पास एक प्रतिष्ठित कंपनी की नकली शराब बनाने के लिए लगनेवाली सामग्री जैसे की स्पिरिट, रंगीन की प्लास्टिक बोतलें, ड्रम से स्ट्रीट निकालने की मशीन, शराब की बोतल के ढक्कन, लेबल, मोटरसाइकिल और इनोवा कार 4 लाख 66 हजार 110 मूल्य की नकली शराब और सामग्री और 9 लाख 59 हजार 500 रुपये ऐसे कुल 14 लाख 25 हजार 610 रुपये मूल्य के मोबाइल फोन जब्त कर लिए. पुलिस ने विविध धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप पाटिल भुजबल, अपर पुलिस अधीक्षक अन्नाराव धरने, उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अनुराग जैन, पुलिस निरीक्षक पांडुरंग फाडे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सतीश बेले, कर्मियों में दीपक ताठे,जलाल शेख,कुणाल रूढे,माधव आत्राम,अनुप हतोलकर, माणिक गादेवार, विनोद सरकुंडे,जगदीश मिस्त्री, ज्योती राठोड आदि ने अंजाम दिया.