यवतमाल

Published: Jun 17, 2020 11:06 PM IST

कोरोना वायरस नेर में कोरोना के मरीज बढ़ने से प्रशासन चिंतित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. कोरोना वायरस का संक्रमण तहसील में बढ़ने तथा गत दिनों दो लोगों की मौत से शहर में खलबली मच गई है. 13 लोग कोरोना पॉजीटिव मिलने से लोगों में दहशत बनी हुई हैं. इसके लिए शहर में पांच दिनों का जनता कर्फ्यू लगाया गया है. मंगलवार को शहर में सभी सड़कों पर वीरानी छाई रही, सभी लोग अपने अपने घर में ही थे. इस बीच 30 लोगों को कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है. जिसमें कुछ व्यापारियों का भी समावेश हैं.

अब कोविड सेंटर में दाखिल लोगों की संख्या 63 हो गई है, नागरिकों से सहयोग की अपील व्यापारी संगठन ने की है. नगरपरिषद, स्वास्थ्य, राजस्व विभाग के अधिकारी स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं. तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ते जा रहा है. इन दिनों शहर में केवल अत्यावश्यक सेवा शुरू है. नागरिकों से वेवजह घर से बाहर नहीं निकलने तथा अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता बरतने का आवाह‍्न प्रशासन की ओर से किया गया है. फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से नेर शहर में जनता कर्फ्यू लागू करने से जनजीवन ठप पड़ गया है.