यवतमाल

Published: Aug 09, 2020 01:24 AM IST

आंदोलन नप सीओ ने दिए आश्वासन के बाद कचरागाडी चालकों का आंदोलन समाप्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. घंटागाडी चालकों का ठेकेदार ने गत तीन माह से वेतन बकाया रखा था. जिससे सफाई कर्मि गत तीन दिन से हडताल पर थे. आज नगर परिषद के  मुख्याधिकारी बल्लाल ने बकाया वेतन देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद आंदोलन पिछे लिया गया.  नगर पालिका की गाडीयां लेकर कचरा संकल का  काम करनेवाले चालक और सहायक तीन माह से  वेतन से वंचित थे. जिससे उन्होने गाडीया बंद कर आंदोलन प्रारंभ किया.

जिससे शहर की कचरा समस्या उग्र हुई, वेतन नही तो काम नही ऐसी भुमिका इन लोगो ने ली. शहर में सफाई का काम रूक गया था. जबतक वेतन नही मिलता तबतक काम बंद रखने की चेतावनी इन कर्मियों ने दी थी.  आज नगर परिषद के  मुख्याधिकारी बल्लाल ने बीचबचाव कर  वेतन देने का आश्वासन दिया. जिसके बाद  सफाई कर्मियों ने  आंदोलन पिछे लिया.