यवतमाल

Published: Sep 28, 2020 06:07 PM IST

यवतमालविश्व रेबीज दिन पर पालतू श्वानों को एंटी-रेबीज अभियान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मारेगाव. विश्व रैबीज दिवस के अवसर पर स्थानीय पशु अस्पताल में घरेलू पालतू श्वानों को टीकाकरण अभियान चलाया गया.

रेबीज के खिलाफ वैक्सीन की खोज करने वाले महान वैज्ञानिक डा. लुईस पाश्चर की स्मृति उपलक्ष्य 28 सितंबर को विश्व रेबीज दिन पंचायत समिति के तहत पशुसंवर्धन विभाग द्वारा पशुधन विस्तार अधिकारी डा. गौरव बारस्कर के मार्गदर्शन में पशुधन विकास अधिकारी डा. मृगाली महले ने श्वानों के लिए नि:शुल्क टीकाकरण अभियान चलाया. मारेगांव तहसील के 57 पालतू कुत्तों को टीका लगाया गया है और तीन दिन का टीकाकरण अभियान चलाया जानेवाला है. इस समय अरुण जांभुलकर, मेघराज कांबले, संतोष दानखेडे ने सहयोग किया.