यवतमाल

Published: Jun 27, 2020 02:41 AM IST

यवतमालसवना के राष्ट्रीयकृत बैंक के सामने भाजपा ने किया आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. आर्णी तहसील के सवना के सेंट्रल बैंक के सामने किसानों को शीघ्र फसल कर्ज देने की मांग को लेकर डफली बजाकर आंदोलन किया गया. परिसर के किसानों पर दोबारा बुआई का संकट खडा है. महात्मा फुले किसान कर्जमाफी योजना के अंतर्गत दो लाख रुपए तक का फसल कर्ज माफ किया है. हालांकि इसका लाभ किसानों को नहीं मिला है. इसके चलते कई किसान फसल कर्ज से वंचित हैं.

वहीं दूसरी ओर किसानों पर दोबारा बुआई की नौबत आ गई है, कुछ स्थानों पर बुआई के बाद बारिश नहीं होने से फसल पर खतरा मंडरा रहा है. इस संकट की घड़ी में किसानों को आर्थिक सहयोग की आवश्यकता है, किसानों को शीघ्र फसल कर्ज देने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता सेंट्रल बैंक के सवना शाखा पहुंचे. इस समय तहसीलध्यक्ष दिपक आडे, विशाल डहाले, मंचक खंदारे, रमेश सावंत, शुभम गरुड, अनिल चव्हाण, चंद्रकांत बेलखेडे, बिरबल मुडे, अनिल पट्टिलवाड, ज्ञानेश्वर चव्हाण व सैकडों कार्यकर्ता इस समय उपस्थित थे.