यवतमाल

Published: Jun 15, 2021 01:43 AM IST

Yavatmal Corona Updateतेजी से घट रहे कोरोना के आंकड़ें, 10 मिले नए पाजिटिव, 1 की मौत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. जिले में कोरोनाबाधित मरीजों में दिन ब दिन कमी आ रही है. गत 24 घंटे में जिले में 10 मरीज पाजिटिव और 35 लोग कोरोनामुक्त हो गए है. गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में एक बाधित मरीज की मौत हो गई. जिप स्वास्थ्य विभागा की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को कुल 1083 लोगों की रिपोर्ट मिली. इनमें से 10 मरीज नए से पाजिटिव निकले और 1073 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव निकली है.

वर्तमान में जिले में 445 मरीज एक्टिव पाजिटिव है. इनमें से अस्पताल में भर्ती 105 और होम क्वारंटाइन 340 मरीज उपचार ले रहे हैं. अब तक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 72,564 हो गई है. 24 घंटे में 35 लोग कोरानामुक्त होने से जिले में स्वस्थ होनेवालों की कुल संख्या 70,334 हैं. अब तक जिले में कुल 1,785 बाधितों की मौत दर्ज हुई है. जिले में अब तक 6 लाख 65 हजार 421 परीक्षण हुए होकर उनमें से 5 लाख 92 हजार 857 निगेटिव निकले हैं. वर्तमान में जिले का पाजिटिविटी रेट 10.90 होकर दैनिक पाजिटिविटी रेट 0.92 है और मृत्युदर 2.46 है.

पाजिटिव निकले 10 बाधितों में 6 पुरुष और 4 महिला है. इनमें आर्णी तहसील के 1, दारव्हा के 1, दिग्रस तहसील के 1, नेर 1, रालेगाव 1, यवतमाल के 2,  झरीजामनी के 1 तो अन्य शहर के 2 मरीज शामिल है. सरकारी गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में नेर शहर के 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

अस्पतालों में 2,186 बेड उपलब्ध

जिले के गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में 11 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और 34 निजी कोविड अस्पताल में कुल बेड की संख्या 2,279 है. इनमें से 93 बेड मरीजों के लिए उपयोग में है. 2186 बेड उपलब्ध है. इनमें गवर्नमेंट मेडिकल कालेज में कुल 577 बेड में से 44 बेड मरीजों के लिए उपयोग में होकर 533 बेड शेष, 11 डीसीएचसी में कुल 526 बेड में से 39 मरीजों के लिए उपयोग में तो 487 बेड शेष व 34 निजी कोविड अस्पताल में कुल 1176 बेड में से 10 उपयोग में तो 1,166 बेड शेष है.