यवतमाल

Published: Feb 25, 2021 12:15 AM IST

कोरोनाशहर के बाजार में उमड़ रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

मारेगांव. कोरोना ने जिले के साथ ही मारेगांव परिसर में फिर से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. कई स्थानों पर कोरोना के बढ़ते प्रभाव से अब लाकडाउन लागू करने जैसी स्थिति पैदा हो गई है. कई स्थानों पर दिन और रात के कर्फ्यू के लगाया गया है. लेकिन मारेगांव के बाजार में नागरिक कोरोना के संक्रमण की अनदेखी कर भारी भीड़ कर रहे हैं.

मारेगांव में हर मंगलवार को बाजार भरता है. वर्तमान स्थिति में दूकानों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति है. यदि आप कहीं कोरोना की श्रृंखला को तोड़ना चाहते हैं, तो आपको नियमों का पालन करना होगा. लेकिन यहां बाजार में कुछ विक्रेताओं ने मास्क नहीं पहने थे. कई दूकानदारों ने थोड़े समय के लिए मास्क पहने. तब यह फिर से जैसा था. बाजार में भी भीड़ थी.

सामाजिक दूरी का पालन करना बाजार में कहीं नहीं दिख नहीं रहा था. मुख्याधिकारी कभी शहर का दौरा नहीं करते हैं और यहां की स्थिति नहीं देखते हैं. यहां स्थिति ऐसी है कि केवल लिखित आदेश जारी किए जा सकते हैं. कोरोना स्थानीय बाजार में इतनी भीड़ है और किसी पर कार्रवाई नहीं की जाती है.