यवतमाल

Published: Nov 09, 2020 07:25 PM IST

यवतमालगीला अकाल घोषित करके किसानों को प्र.हे. 50 हजार रुपए प्रदान करें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

रालेगांव. रालेगांव तहसील में गीला अकाल घोषित करने, किसानों को सीधे-सीधे 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मदद घोषित कर तत्काल फसल बीमा मंजूर करने की मांग को लेकर आज रालेगांव में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से तालुका अध्यक्ष शंकर वरघट के नेतृत्व में रालेगांव तहसीलदार द्वारा मुख्यमंत्री उद्धवराव ठाकरे का ज्ञापन सौंपा है.

तालुका में गीला अकाल घोषित करने, किसानों प्र.हे. 50 हजार रुपए मदद की घोषणा के साथ किसानों को तत्काल बीमा मंजूर करने की मांग को लेकर मनसे द्वारा आंदोलन किया गया. इस आंदोलन में गणेश काकडे, राहुल गोबाडे, नरेंद्र खापणे, ऋषिकेश मिर्झापुरे, आरिफ शेख, जगदीश गोबाडे, सुमित काकडे, प्रदीप पानघाटे, प्रकाश घोटेकार, सुनील कोडापे, प्रमोद शेडमाके, उमेश पेंदोर, मंगेश मोहूर्ले, कार्तिक महाजन, बालकृष्ण चीचुलकर, देवा मेश्राम, प्रफुल वाढई, किशोर कलस्कर, किशोर कोटनाके,  हर्षल चौधरी, विठ्ठल जोगी, संदीप गुरनुले, गणेश मांदाडे, वैभव वेट्टी, रतन मांगुर्ले, हर्षल आडे, सुशील करपते, मयूर शिंदे, कुंदन आत्रम, ओंकार आडे, गजानन सोयाम, विनोद टोंगे, उमेश ठाकरे, शेखर कवडे, महेंद्र फुटाणे आदि मनसे कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे.