यवतमाल

Published: Dec 19, 2020 03:39 AM IST

यवतमाल9 मवेशियों को छुड़ाया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

महागांव. मवेशियों को कत्तल के लिए पिकअप वाहन में ठूंस ठूंस भरकर परिवहन करने की जानकारी मिलने पर बजरंग दल एवं एनिमल वेलफेयर के पदाधिकारियों ने वाहन को पकड़ा. वाहन से 9 गौवंश को मुक्त कर दिया. यह कार्रवाई गुरुवार की शाम के दौरान तहसील के हिवरा परिसर में की गई. दो दिनों पूर्व कत्तल के लिए जा रहे 15 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाने की घटना के पश्चात गुरुवार को फिर से 9 मवेशियों को पिकअप वाहन में बंदी बनाकर ले जाया जा रहा था.

हिवरा में शिवसेना, बजरंग दल, और एनिमल वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया. पिक अप वाहन क्रं.एमएच-31/जे-1195 में निर्दयतापूर्वक बांधकर 9 मवेशियों को आर्णी से उमरखेड़ की ओर परिवहन किया जा रहा था. शिवसेना के रविंद्र भारती, एनिमल वेलफेयर आफिसर शिवराज देशमुख एवं सहयोगियों ने हिवरा में जाल बिछाकर वाहन को पकड़ा था.