यवतमाल

Published: Sep 16, 2020 11:31 PM IST

यवतमालसरकारी डाक्टरों को जिलाधिकारी ने लगाई फटकार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल.  जिले में गत सप्ताह से होनेवाली कोरोना संक्रमितों की मौतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी एम.डी.सिंह ने जिला अस्पताल में कार्यरत डाक्टरों के अस्पताल में आनेजाने और डयुटी के समय आदि की जांच की. जिसमें काफी अनियमितता दिखाई देने पर डाक्टरों की बैठक बुलाकर उन्हे कडी फटकार लगाई. बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डा.श्रीकृष्ण  पांचाल, निवासी उपजिलाधिकारी ललितकुमार वरहाडे, अधिष्ठाता सिंह, कोरोना समन्वयक डा.मिलिंद कांबले समेत 15 से 20 डाक्टर उपस्थित थे. मंगलवार को जिलाधिकारी ने अस्पताल में कार्यरत 15 से 20 डाक्टरों को अपनी केबीन में बुलाया.

अस्पताल के डाक्टर और प्रशासन को कामकाज सुधारने की सूचना कई बार दी गई. इसके बावजूद डाक्टर अपने निजी अस्पतालों में व्यस्त होने का उन्हे पता चला. इसे लेकर अस्पताल के डीन डा.आर.पी.सिंह को सूचना दिए जाने के बाद भी कई डाक्टर अपने निजी अस्पताल में ही व्यस्त दिखाई देने से जिलाधिकारी ने उपस्थित डाक्टरों को फटकार लगाई. आजतक इन डाक्टरों ने कोविड वार्ड में कितनी बार भेट दी, इस सवाल पर उपस्थित डाक्टर ठिक से जवाब नही दे पाए, जिससे जिलाधिकारी ने कार्रवाई की चेतावनी दी. साथही निजी अस्पताल चलानेवाले जिला अस्पताल में कार्यरत डाक्टरों को तुरंत शो कॉज नोटीस देने की सूचना अधिष्ठाता डा.आर.पी.सिंह को दी है.