यवतमाल

Published: Sep 21, 2021 12:39 AM IST

Development Workउमरखेड में विधायक, स्वीकृत पार्षद जिलाध्यक्ष भुतडा द्वारा विकास कामों में आर्थिक अनियमीतता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

उमरखेड. बिते पांच बरसों में उमरखेड शहर के विकास कामों के दौरान भाजपा विधायक नामदेव ससाणे और जिलाध्यक्ष तथा स्वीकृत पार्षद नितीन भुतडा द्वारा बडे पैमाने पर आर्थिक गैरव्यवहार कीए गए, एैसा आरोप उमरखेड पालिका में भाजपा के साथ सत्ता में शामिल शिवसेना के पदाधिकारीयों और निर्दलीय पार्षद नें लगाया है.

स्थानिय विश्रामगृह में शिवसेना के शहरप्रमुख संदिप ठाकरे,उपाध्यक्ष अरविंद भोयर, और निर्देलीय नगरसेवक गजानन ठाकरेनें संयुक्त पत्रपरिषद का आयोजन कीया गया. इस दौरान सत्ताधारी भाजपा की कार्यप्रणाली पर इन पार्षदों ने कडी आलोचना की. इस समय विधायक ससाणे और भाजपा जिलाध्यक्ष भुतडा द्वारा विकासकामों में अनियमितभरे कामकाज पर कडी टिप्पणी करते हुए शिवसेना पदाधिकारीयों ने बताया की, सत्ता का लाभ देने के नाम पर हमें सत्ता में शामिल कीया गया.

लेकिन सत्ता के सही सुत्र पालते हुए हमेंश जानबुझकर उससे दूर रखा गया, एैसा आरोप संदिप ठाकरे,अमोल तिवरंगकर ने लगाया. पालिका की आमसभा में विकासकामों के जो प्रस्ताव विषयपत्रीका में अलग भाषा में दर्ज कर उनमें कोई भी विकासकामों का उल्लेख न करते हुए विकास के नाम पर केवल हमारे अनुभवों का ईस्तेमाल कर, गैरजरुरी काम कर इन कामों कों अपने हितसंबंधीयों कों बांटा गया, एैसी जानकारी इस समय दी गयी. 

इस समय शिवसेना पदाधिकारीयों नें जानकारी देकर बताया की हाल ही में शहर में केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने महापुरुषों के पुतलों का अनावरण कीया गया,लेकिन पुतले लगाते समय स्थापत्य विभाग के नियमों को दरकिनार कर दिया गया, यह पुतलो ब्रांझ अथवा अष्टधातु के होने चाहीए थे, लेकिन यहां पर फायबर के पुतले लगाए गए.

जिससे उन्हे कुछ नुकसान होने पर कीसकी जिम्मेदारी होंगी, एैसा सवाल भी शिवसेना पदाधिकारीयों ने उठाया, इसके अलावा बिते पांच सालों में केवल परभणी की एकमात्र पल्लवी कंन्स्ट्रक्शन कंपनी को 11 करोड रुपए उमरखेड नगरपालिका ने अदा कीए है.जिससे पिछले पौने पांच सालों के पालिका के कामकाज का विशेष ऑडीट करने की मांग शिवसेना ने की है.

पत्रपरिषद में जि.प.सदस्य चीतांगराव कदम,सतीश नाईक,अनिल नरवाडे , शिवाजीराव रावते, बालासाहेब देशमुख,प्रशांत पत्तेवार,अमोल तीवरंगकर,राजेश खांडेकर,राहुल सोनुने,अतुल मैड, संदीप ठाकरे,नगरपालिका उपाध्यक्ष अरविंद भोयर,राजेश खामनेकर,अँड. बलीराम मुटकुळे, तानाजी शिंदे, अतुल मैड ,  देवानंद भारती , सतिश कोंडूरकर.गोपाल कलाणे. सतिश कुबडे, विजय बेलपत्री आदी मौजुद थे.