यवतमाल

Published: Jun 17, 2020 11:10 PM IST

मारेगांव वनपरिक्षेत्रमारेगांव में वनजमिन पर से अतक्रिमण हटाया, वनविभाग की मुहिम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
MEDIUM ANGLE OF SEVERAL INSURGENTS OR REBELS OR GUNMEN FIRING MACHINE GUNS FROM BEHIND TREES IN A JUNGLE OR FOREST. COULD BE TERRORISTS. REBELS WEAR SKI MASKS OR OTHER HEAD COVERING. LARGE EXPLOSION KILLS THE REBELS. SEVERAL SOLDIERS IN GREEN CAMOUFLAGE AND HELMETS RUN PAST INTO THE JUNGLE. BATTLES. WARS. COMBAT.

यवतमाल. वनविभाग पांढरकवडा अंतर्गत वनपरिक्षेत्र मारेगांव में नियत क्षेत्र बोटोनी कक्ष क्रमांक सीए 63 मौजा सोनुर्ली में वनजमिन पर किया अतक्रिमण क्षेत्र 27.2 हेक्टेयर वनविभाग द्वारा हटाया गया है. यह अतक्रिमित जमिन पर के नागरिकों के पास कोई कागजाद है क्या ऐसा पुछने पर उनके पास कोई कागजात नही था. यह मुहिम उपवनसंरक्षक पांढरकवडा श्रीमती के.एम.अभर्णा के नेतृत्व में चलाई गई. इस मुहिम के लिए सहाय्यक वनसंरक्षक अक्षय गजभिये, वनपरिक्षेत्र अधिकारी मारेगाव विक्रांत खाडे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी मुकुटबन विजय वारे, वन परिक्षेत्र अधिकारी पारवा माधव आडे, वनपरिक्षेत्र अधिकारी पांढरकवडा संगीता कोकणे, वनपपरिक्षेत्र अधिकारीयों की घुमंतू टिम पांढरकवडा तुलशीराम सालुंखे, वनपरक्षिेत्र अधिकारी वणी सुनील ताजणे, पुलीस उपनिरीक्षक घुले, पुलीस स्टेशन वडकी वनपरिक्षेत्र अधिकारी परिवक्षिाधीन रुपेश खेडकर,  पांढरकवडा वन विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी वृंद, पुलीस कर्मचारी वडकी शामिल हुए थे.