यवतमाल

Published: Mar 27, 2022 09:53 PM IST

Farmer Suicideखैरगांव भेदी में किसान की फांसी लगाकर आत्महत्या, फसलों की बर्बादी से था चिंतित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
फाइल फोटो

मारेगांव. तहसील के खैरगांव भेदी में रहनेवाले 55 वर्षीय किसान गोविंदा पैकू आत्राम ने अपने की खेत में रविवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक गोविंदा आत्राम के पास 1 हेक्टेयर 29 आर खेती है. इसी खेती पर पूरे परिवार की उपजीविका निर्भर थी. अल्प उत्पन्न में घर का खर्च पूरा करने के साथ ही उस पर बैंक व निजी कर्ज का बोझ भी बढ गया था.

यहीं नहीं तो किसान को फसलों की बर्बादी का भी सामना करना पड रहा था. फसलों की बर्बादी और कर्ज नहीं लौटा पाने की चिंता में वह डूबा रहता था. इसी चिंता में किसान ने स्वयंम के खेत में जाकर पेड पर रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

घटना की जानकारी खैरगांव पुलिस पाटिल  माला कुमरे को मिलते ही उन्होंने मारेगांव पुलिस को जानकारी दी. मारेगांव पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल में भेजा. मामले की जांच थानेदार राजेश पुरी के मार्गदर्शन में मारेगांव पुलिस कर रही है.