यवतमाल

Published: Jan 14, 2021 10:36 PM IST

यवतमालकौवे मृत पाए जाने से बाभुलगाँव में हलचल मची, बाभुलगांव में बर्ड फ्लू का डर

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file

बाभुलगांव. बुधवार को सुबह एक ही दिन शहर के विभिन्न हिस्सों में पांच कौवे मृत पाए गए. 13 जनवरी को खुलासा हुआ. इस घटना से शहर में खलबली मच गई और चौराहे पर काफी चर्चाएँ हुईं. इस बीच, नगर पंचायत प्रशासन ने इस तरह की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी है और शहरवासियों से सतर्क रहने की अपील की है. वन अधिकारियों के मार्गदर्शन के साथ कौवे का निस्तारण किया गया. लेकिन तब तक यह खबर शहर में फैल चुकी थी कि कौवे मृत पाए गए थे. वन विभाग को सूचना दी, 

कौवों को मृत पाए जाने की सूचना मिलने पर, उन्होंने घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया. यह मामला वन विभाग के दायरे में लाया गया और इसके अधिकारियों को सूचना भेजी गई. हम इन प्रकारों के बारे में पूरी तरह से जानते हैं और ऐसे प्रकारों पर नजर रख रहे हैं.- महेश जामनोर, मुख्याधिकारी