यवतमाल

Published: Jan 29, 2024 12:17 AM IST

FraudYavatmal News: फ्रेंचाइसी के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. शहर के वंजारी फैल में रहने वाले युवक को फ्रेंचाईसी देने के नाम पर 25 लाख रुपयों से ठगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यवतमाल शहर पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज किया है.

मिली जानकारी के अनुसार वंजारी फैल में रहनेवाले प्रत्युश मिसाल ने 9 जनवरी 2024 को झूडियो की फोको मॉडेल की फ्रेंचाईसी पाने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट पर अप्लाई किया था. इस समय तीन अज्ञात बदमाशों ने युवक को बताया कि वह फ्रेंचाईसी के लिए सिलेक्ट होने का मेल किया. इसके बाद वादी से फ्रेंचाईसी लेने के लिए लगनेवाले सभी दस्तावेज लेकर कुल 25 लाख 35 हजार 500 रुपयों से धोखाधडी की. धोखाधडी होने का एहसास होते ही प्रत्युश मिसाल ने यवतमाल शहर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी.