यवतमाल

Published: Jun 24, 2020 12:28 AM IST

कोविड- 19जिले में 15 कोरोना पाजिटिव मरीजों की वृद्धि, 224 रिपोर्ट निगेटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. विगत दो-तीन दिनों से 63 पर थमी हुई एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या में मंगलवार को अचानक वृद्धि हो गई. आज दिनभरे में 15 मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव मिले है. इनमें से नेर के 10, दग्रिस 2 और वणी 2 तो  दारव्हा का एक व्यक्ति पाजिटिव का समावेश है. सरकारी वैद्यकिय महावद्यिालय को 26 रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 15 पाजिटिव तो 11 निगेटिव रिपोर्ट है. निगेटिव रिपोर्ट निकलनेवालों में दारव्हा के छह, नेर के तीन, वणी व सरकारी वैद्यकिय महावद्यिालय के प्रत्येकी एक शामिल है. वर्तमान में एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 78 तक पहुंच गई है.

तथा 24 घंटों में सरकारी वैद्यकिय महावद्यिालय को 224 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. वसंतराव नाईक सरकारी वैद्यकिय महावद्यिालय के आइसोलेशन वार्ड में 82 नागरिक भर्ती है. वैद्यकिय महावद्यिालय ने शुरुवात से लेकर अबतक कुल 3971 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे होकर इनमें से 3673 प्राप्त तो 298 अप्राप्त है. जिले में अबतक पाजिटिव मरीजों की संख्या 247 हो गई है. इनमें से 78 एक्टिव पॉजिटव्हि होकर 161 लोग स्वस्थ्य होने से उन्हें अस्पताल से छूट्टि दे री गई. जिले में 8 कोरोनाबाधितों की मृत्यु दर्ज है. शुरुवात से लेकर अबतक कुल 3452 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है.