यवतमाल

Published: Oct 08, 2020 02:31 AM IST

यवतमालसैकडों युवा ने किया शिवसेना में प्रवेश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. सांसद भवनाताई गवली की मौजूदगी में लोहारा, मोहा, पिंपलगांव और शहर के अन्य हिस्सों से सैकड़ों युवा शिवसेना में शामिल हुए. खास बात यह है कि यहां तक कि व्यापारियों और कुशल श्रमिकों ने भी शिवबंधन को अपने हाथों में बांधकर समाजवाद में कूद गए हैं. हाल ही में, सांसद भवनाताई गवली की उपस्थिति में, शहर के युवा, व्यापारी और कार्यकर्ता शिवसेना में शामिल हुए. यह प्रवेश कार्यक्रम शिवसेना के यवतमाल शहर के प्रमुख पिंटू बांगर द्वारा आयोजित किया गया था.

सांसद भवनाताई गवली के जनसंपर्क कार्यालय में प्रवेश कर रहे युवकों के हाथों पर शिवबन्धन बंधा था. इस अवसर पर प्रवेश लेने वाले युवाओं ने कहा कि वे नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए पहल करेंगे. सेना में मोहसिन शेख, यासीन शेख, महेन्द्र लुटे, राधेशाम मादनकर, अक्षय उईके, आकाश कोटनाके, उज्वल तिडके, सुरेश कोहले, सुरज मिसाल, सुरज जाधव, सागर परनाके, रुषीकेश पवार, तिखील जांभोरे, शुभम पेंदोकर, अक्षय चव्हाण, संतोष मुंढरे, सलमान शेख, वैभव अंगाईतकर, खुशाल मढवे, मंगेश पिंपलकर, विजय ढोके, कृष्णा शहागडे, सैफ खान, मैथीली नगर भागातील रवि बनकर, पंकज बनकर, निखील पुरी, दिपक ढोने, शुभम ओटे, आकाश रामटेके, प्रशीक इंगोले, मुकेश अंबोरे, सागर उपाधे, अंकीत डांगे, गिरीष गेडाम यांनी प्रवेश घेतला. याव्यतिरीक्त शहर के पुरुषोत्तम शिंदे, राजु आडे, विकास दांडेकर, फिरोज खान, कपील राहेजा, आशिष तिंडाने, रविन्द्र जाधव, मनोज लेंडे, जय अलवानी, चेतन भुसारी, विलास चरवरकर, प्रदीप कोरे, रवि चव्हाण, चानेश्वर गन्हाडे, शुभम तपकार, अजु धवले, प्रकाश खटवाणी, मनीष बांगर, प्रविण भुमर, महावीर स्वामी, जुबेर खान, वासू लोखंडे, संजु फतवाणी, देवीदास आंबेकर, सचिन बत्रा, गोलु खान, मोरेश्वर जाधव, आमीर खान, आवेश खान, अजहर सोलंकी आदी में शामिल हो गए हैं.

शिवसेना और भी मजबूत होगी, शिवसेना के सामाजिक कार्यों के कारण, मुख्य रूप से युवाओं का आकर्षण बढ़ गया है और वे शिवसेना में शामिल हो रहे हैं. हमारा लक्ष्य यवतमाल जिले में शिवसेना को और अधिक मजबूत बनाना है. इसके अनुसार, शिवसेना के पदाधिकारी जिले के हर हिस्से में शिवसेना की शाखाएं स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं.