यवतमाल

Published: Aug 02, 2020 01:54 AM IST

नोटीस सरकारी जमिन पर अवैध रस्ता, गैस एजंसी चालक को नगर पालिका की नोटीस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file

वणी. रवि गॅस एजन्सी के संचालक ने सिलेंडर गोडाउन के लिए  शहर के  जत्रा मैदान परीसर में सरकार ने सर्वे नं. 106 में 16 बिगा जमिन दी है. जहा पर सिलेंडर रखने के लिए गोडाउन तयार किया गया. किंतु गॅस एजन्सी संचालक ने मनमानी करते हुए मुख्य मार्ग से  गोडाउन तक  नगर पालिका की अनुमति न लेते हुए सरकारी जमिन पर रस्ता निर्माण कर अवैध काम किया है. पार्षद ने इस मामले में शिकायत की, जिसके बाद गॅस एजन्सी संचालक रवी निखार को पालीका प्रशासन ने दस्तऐवज तीन दिनों में प्रस्तुत करने का अल्टीमेटम दिया है.

रवी गॅस एजन्सी के  संचालक रवी निखार ने सिलेंडर गोडाउन के लिए जत्रा मैदान परीसर के  सर्वे नं. 106 में  16 बिगा जमीन की जिलाधिकारी की ओर मांग की. जिसके तहत 20 अगस्त 2014 को  जिलाधिकारी के आदेश पर से उन्हे 16 बिमा जमीन दी गई. सरकार द्वारा  प्राप्त जगह पर रवी निखार ने गोडाऊन निर्माण किया. इस समय जिलाधिकारी ने दिए आदेश में  गोडाऊन की जगह के लिए केवल 15 मिटर का रास्ता विकसीत करने की सुचना दी गई थी. साथही निर्माणकार्य करने के पहले एनओसी प्राप्त करने का भी आदेश था. किंतु जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन   रवी गॅस एजन्सी के  संचालक रवी निखार ने किया.

इस संदर्भ में पार्षद पी. के. टोंगे इन्होने नगर पालीका प्रशासन की ओर शिकायत दर्ज की. इसपर   मुख्याधिकारी संदिप बोरकर ने गॅस एजंन्सी के  संचालक रवी निखार को नोटीस जारी की. जिसमें तीन दिनों में इस मामले पर  खुलासा दे ऐसा नोटीस में कहा गया है. अन्यथा महाराष्ट्र प्रादेशीक नियोजन एवं नगररचना अधिनियम के तहत फौजदारी मामला दर्ज किया जाएगा ऐसी चेतावनी दी गई.