यवतमाल

Published: Mar 20, 2022 09:39 PM IST

Leopard Attackपानी की तलाश में वन्य प्राणी आ रहे गांव की दिशा में, खरूस परिसर में तेंदुए ने गाय को बनाया निवाला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ढाणकी. गर्मी के दिनों की शुरुआत होते ही वन्य प्राणी पानी की तलाश में गांव की दिशा का रुख करने लगे है. जिससे खरूस परिसर में तेंदुए की दहशत बनी हुई है. शनिवार की शाम खरूस परिसर में रहने वाले किसान दिगंबर तुपेकर के खेत में बंधी गाय पर तेंदुए ने हमला कर उसे निवाला बना डाला. जिससे तुपेकर को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है.

खरूस परिसर में तेंदुए का बार बार हमला होने से किसानों में भय का माहौल बना हुआ है. इससे पहले भी तेंदुए ने गाय पर हमला कर उसे निवाला बनाया था. गोठे में बंधे पशुओं पर तेंदुए ने तीन से चार बार हमला किया है. जिससे किसानों का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है.

तेंदुए की दहशत से किसान रात में खेतों में जाने से कतरा रहे है. तुपेकर की गाय का देर रात तक पंचनामा नहीं किए जाने से नाराजगी जतायी जा रही है. नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग संबंधित किसान ने वन विभाग के पास की है.