यवतमाल

Published: Oct 15, 2020 06:38 PM IST

यवतमालयवतमाल जिले में 2 कोरोनाबाधितों की मौत, नये मिले 61 पाजिटिव, 74 हुए कोरोनामुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

यवतमाल. सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय के आइसोलेशन वार्ड तथा विविध कोविड केअर सेंटर, कोविड हेल्थ सेंटर में भर्ती 74 लोग कोरोनामुक्त होने से उन्हें अस्पताल से छूट्टी दे दी गई है.

विगत 24 घंटों में जिले में दो कोरोनाबाधितों की मौत हुई है तो नये से 61 पाजिटिव मरीज मिले है. मृतकों में यवतमाल शहर के 65 वर्षीय महिला और नेर तालुक्यातील 84 वर्षिय पुरुष का समावेश है.

जिला परिषद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में वर्तमान में 487 एक्टिव पाजिटिव होकर अबतक कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 9236 पर पहुंच गई है. गुरूवार को 74 को डिस्चार्ज मिलने से शुरूवात से अबतक कुल स्वस्थ होनेवालों की संख्या 8345 है. जिले में अबतक कुल 293 कोरोनाबाधितों की मौत हुई है.

जिले में शुरूवात से लेकर अबतक 82801 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे होकर इनमें से 82050 प्राप्त तो 751 अप्राप्त है. तथा 72814 नागरिकों के सैंपल अबतक निगेटिव निकलने की जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने दी है.